Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर दबंगों ने लाठी-डंडों से महिलाओं के साथ की मारपीट

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

 

बाह: हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने महिलाओं को लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। घायलो का पुलिस ने मेडिकल कराया है।

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली बाह क्षेत्र के अंतर्गत झांडे की गढ़ी फरेरा में शनिवार शाम हैंडपंप पर पानी भरने के विवाद को लेकर आधा दर्जन से अधिक दबंगो ने श्याम वती पत्नी कुमर सिंह, देवरानी मीरा पत्नी सूरज को लाठी-डंडों से पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया बचाने पहुंची श्याम वती की ननंद मंजू और बिटिया प्रीति को भी ईटों और लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया।

 

पीड़िता श्याम वती का आरोप है दबंग रतीराम ने झगड़े के उद्देश्य से अन्य दबंगों को बुलाया था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल श्याम वती, देवरानी मीरा, ननद मंजू और बिटिया प्रीति का मेडिकल कराया है

Agra News: हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर दबंगों ने लाठी-डंडों से महिलाओं के साथ की मारपीट

वही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार का कहना है कि पीड़ित की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स