Agra News:भारतीय महिला सुरक्षा संघ का प्रथम स्थापना दिवस केंद्रीय कार्यालय जनपद आगरा में मनाया गया

संवादाता कपिल चौरसिया
जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी प्रियंका वरुण जी ने कहा कि महिलाओं की आधी आबादी होने के बावजूद भी उनको हक और अधिकारों से वंचित क्यों रखा जाता है ?
और वंचित ही नहीं उनके ऊपर अत्याचार भी लगातार होता चला आ रहा है इसकी रोकथाम के लिए संघ द्वारा इन महिलाओं को जागरूक किया जाएगा एवं उनके हक और अधिकारों के लिए समझाया जाएगा
संघ ने नारा दिया की बराबरी का साथ निभाए महिलाएं अब आगे आएं
संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र अहिरवार जी ने संघ के 1 वर्ष पूर्ण होने पर संघ की उपलब्धियों को गिनाया और आने वाले वर्ष में क्या करने वाले हैं उसके बारे में भी विस्तार से बताया।
इस स्थापना दिवस की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ के संस्थापक सदस्य अशोक कुमार चंदन जी ने की संचालन तेजवीर सिंह राणा जी जिस में उपस्थित डॉक्टर बाबूराम वरुण राष्ट्रीय सचिव ,परसराम कर्दम राष्ट्रीय सचिव, राधेश्याम सैनी प्रदेश सलाहकार ,जय गोपाल प्रदेश कोषाध्यक्ष, एडवोकेट कोनिका कर्दम जी, टिंकू वर्मा जिला सचिव, रुपेश सोनी जिला सचिव ,राकेश बौद्ध जिला प्रभारी ,ताजुद्दीन खान, सरसा देवी, बबीता सागर ,संतोष सैनी ,आदि उपस्थित रहे ।