Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: दोबारा शरू हुए अवैध निर्माण पर उप जिलाधिकारी ने लगाई रोक

बाह। कस्बा में जिला पंचायत द्वारा आगरा इटावा स्टेट हाइवे स्थित रोडवेज बस स्टैंड के सामने आवंटित दुकानों में जिला पंचायत द्वारा सशर्त निर्माण की परमिशन दी गयी थी मगर कुछ दुकानदारों ने परमिशन की आड़ में दुकानों को स्टेट हाइवे पर 2 फीट आगे फुटपाथ पर बढ़ा लिया था जिसकी शिकायत कस्बा के कुछ समाजसेवियों ने जिलाधिकारी आगरा तथा मुख्यमंत्री को सोशल मीडिया व ट्विटर पर की।

बीते शनिवार को पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अब्दुल बासित ने फुटपाथ पर अतिक्रमण करने के चलते निर्माण को रुकवा दिया था। लेकिन दुकानदारों ने उप जिलाधिकारी बाह के आदेशों की अवहेलना कर दबंगई के बल पर पुनः निर्माण कार्य शुरू करवा दिया।जिसकी खबर बुधवार के अखबारों और न्यूज़ चैनलों में प्रकाशित होने के बाद उपजिलाधिकारी ने पुनः अवैध निर्माण पर संज्ञान लेते हुए मौके पर जाकर निर्माण कार्य को रुकवाकर पी डब्ल्यू डी और जिला पंचायत के अधिकारियों से वार्ता कर गुरुवार को निर्माण कार्य की पैमाइश कराने की बात कही है।

 

दबंग दुकानदारों को नहीं है अधिकारियों का डर

 

अवैध अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को उप जिला अधिकारी और सरकार से किसी प्रकार से कोई डर नहीं है। वह खुलेआम आदेशों को चुनौती देते हुए डंके की चोट पर स्टेट हाईवे पर निर्माण कराने में लगे हुए हैं जबकि स्टेट हाईवे पर जिलापंचायत द्वारा आवंटित की गई पुरानी दुकानों में नए मानक से निर्माण कार्य नहीं कराया जा सकता।

ऐसे में दुकानदार किसके संरक्षण में अवैध निर्माण कार्य करा रहे हैं यह सोचने वाली बात है। विदित हो कि जिला पंचायत पहले ही कस्बे में कई जगहों पर कीमती जमीनों को कौड़ियों के भाव मे आवंटन करने से चर्चा में है।कस्बे के ही जूनियर हाई स्कूल की जमीन को भी जिला पंचायत ने कौड़ियों के भाव में आवंटित कर दिया जिसे लेकर भी कस्बा और बिजौली ग्राम पंचायत के लोग पिछले 15 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में जिला पंचायत भी सवालों के घेरे में है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स