Agra News : बाह की वर्तमान बिधायक रानी पक्षालिका सिंह भदावर ने वैश्विक आपदा के लिए बिधायक निधि से दिए 1 करोड़ रुपये

संवाददाता सुशील चंद्र : बाह की वर्तमान एमएलए रानी पक्षालिका सिंह भदावर ने वैश्विक आपदा की घडी में अपनी बिधायक निधि से 1 करोड़ रुपये उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड में दिये हैं। एमएलए बाह ने कहा है कि इस समय देश इस महामारी की चपेट में है और देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री इससे निपटने के लिए पूरी तत्परता से लगे हुए हैं इसलिए हम सभी नागरिकों का यह उत्तर दायित्व है कि इस आपदा की घडी में सरकार का पूरा सहयोग करें। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि लोग घरों में रहें ,स्वस्थ रहें और लॉक डाउन का पालन करें।तभी हम इस वैश्विक
संकट से निजात पा सकते हैं।बाह एमएलए श्रीमती रानी पक्षालिका सिंह भदावर ने कहा कि वह इस महामारी से जूझने के लिए अपना राष्ट्रीय दायित्व निभाते हुए जरूरी चिकित्सीय उपकरण एवं जरूरी अन्य सभी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए रुपये एक करोड़ सहयोगार्थ धनराशि के रूप में उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड में दे रहीं हैं।