Agra News: पर्चे खरीदने के लिए ब्लॉक परिसर में भटकते रहे उम्मीदवार, अधिकारी रहे नदारद

संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: ब्लॉक बाह क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक कार्यालय परिसर में कुछ ग्राम पंचायतों में वार्ड सदस्यों के पूरे नहीं होने पर दोबारा से रिक्त स्थानों पर चुनाव होना है जिसके लिए पर्चा खरीदने के लिए पहुंचे लोगों को भटकना पड़ा कार्यालय परिसर में अधिकारी मौजूद नहीं मिले फोन पर बात करने पर एक दूसरे पर पर्चा खरीदने की टालमटोल करते रहे ब्लॉक कर्मचारी जिससे लोग परेशान दिखे।
जानकारी के अनुसार प्रदेश में हाल ही में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त रह गए पदों पर 12 जून को चुनाव होना है जिसके लिए 3 जून से पर्चो का वितरण प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर किया जाना था और 6 जून को नामांकन 7 जून को नाम वापसी और चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाना है।लेकिन बाह ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा उम्मीदवारों को टहलाया जा रहा है।वहीं दोपहर तक ब्लॉक कार्यालय में जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित नहीं हुए।ब्लॉक परिसर में काफी लोग पर्चे बँटने का इंतजार करते रहे।वहीं मंगदपुर और बरहा पंचायत से पर्चे लेने आये उम्मीदवारों ने वी डी ओ बाह से बात की तो उन्होंने ए डी ओ पंचायत से जानकारी करने की बात कहकर टाल दिया।वहीं जब बरहा के विकास अधिकारी से फोन पर पर्चे लेने के संबंध में जानकारी की तो उन्होंने वी डी ओ से पर्चे लेने की बात कहकर फोन काट दिया।
वहीं कुछ उम्मीदवारों का कहना था कि ब्लॉक के अधिकारी चुनाव नहीं कराना चाहते इसलिए प्रधानों को ही अपने चहेतों को निर्विरोध निर्वाचित कराने की जिम्मेदारी सौंप दी है जिसके कारण अन्य उम्मीदवारों को पर्चे नहीं दिए जा रहे। जिसके कारण ग्रामीण परेशान हो रहे हैं ब्लाक परिसर के उन्हें चक्कर काटने पड़ रहे हैं। ब्लॉक कर्मचारी मस्त है तो वही जनता त्रस्त दिखाई दे रही है। ग्रामीणों का कहना है पर्चा खरीदने की बात पर एक दूसरे पर ब्लॉक कर्मचारी टालमटोल कर कर रहे हैं।