Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: विद्यार्थियों संग शिक्षक शिक्षिकाओं ने मनाया प्रकाश पर्व

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्बा बाह के बाह पब्लिक स्कूल में शनिवार को दिवाली से पहले विद्यालय के डायरेक्टर व शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों संग प्रकाश पर्व मनाकर त्यौहार की शुभकामनाएं दीं।इससे पहले विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्कूल में रंगोली बनायी और अपने सहपाठियों को दिवाली की बधाइयां दी।
शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को दिवाली पर मिट्टी के दिये जलाने और पटाखे चलाते वक्त सूती कपड़े पहनने, तेज आवाज के पटाखे न चलाने, पटाखों के मिस होने पर हाथ मे न पकड़ने तथा अपने परिजनों की मौजूदगी में ही पटाखे चलाने के लिए प्रेरित किया तथा किसी भी प्रकार की घटना होने पर तुरंत डॉक्टरों की सलाह लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर अविनाश भदौरिया, सांस्कृतिक प्रभारी चाँदनी, अनुशिखा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।