Agra News : माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्यसभा सांसद संजय सिंह को रिहा करने के उपलक्ष में मिष्ठान वितरण कार्यक्रम

संवाददाता मुस्कान सिंह आजाद
आज दिनांक 2 अप्रैल 2024 को माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं माननीय राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी को रिहा करने के उपलक्ष में जिला अध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी के नेतृत्व में मिष्ठान वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता, यह रिहाई भीमराव बाबासाहेब अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान की जीत है जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी इडी और सीबीआई का डर दिखाकर विपक्ष के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर रही है और जो मजबूत और ईमानदार नेता इस से नहीं डर रहे हैं उन्हें जेल में डालने का काम कर रही है।
आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेताओं को जेल में डालने के पीछे मकसद यही है कि यह चुनाव निष्पक्ष तरीके से ना हो पाए।
आगे जिलाध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि संजय सिंह जी का जेल से छूटना और कोई भी सबूत का न मिलाना यह दिखाता है कि आम आदमी के नेता ईमानदार थे है और रहेंगे यह लोग चाहे जितने भी झूठे आरोप लगाकर जबरदस्ती जेल में डालने का काम कर ले लेकिन सत्य की जीत हमेशा होती रही है और आगे भी होगी।
मिष्ठान मिश्रण में मुख्य रूप से जिला महासचिव संजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र कुशवाहा, हर्ष कुमार सिंह, शैलेंद्र गायत्री,सुनील तिमोरी, कृष्ण गोपाल उपाध्याय, अश्वनी शर्मा साइं, अब्दुल मुकीक कुरैशी, अरुण प्रताप सिंह, मोहित अग्रवाल, गोविंद, सपना गुप्ता, यतीनंदन आर्य, सलमान, दीपक गोस्वामी, शिव कांत शर्मा, नरेंद्र, नरेश गुप्ता, शानू कुरेशी, प्रीतीश वाघे, रितेश हैरिसन सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे।