Agra News: निरीक्षण में कमरों के बाहर पढ़ते मिले विद्यार्थी
बेसिक शिक्षा अधिकारी से लिया जाएगा स्पस्टीकरण: जिलाधिकारी

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: बुधवार दोपहर कस्बा से सटे प्राथमिक विद्यालय बाह कम्पोजिट का जिलाधिकारी नवनीत चहल ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय परिसर में गंदगी को देख उन्होंने नाराजगी जतायी। साथ ही कमरों से बाहर विद्यार्थियों को बैठा कर पढ़ाए जाने के बारे में उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण लिए जाने के संकेत दिए। विद्यालय परिसर में प्रकाश की उपलब्धता और साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने के खंड शिक्षा अधिकारी अमरनाथ को निर्देश दिए। जिलाधिकारी के विद्यालय निरीक्षण की सूचना मिलते ही विकास खंड के शिक्षक शिक्षिकाओं में हड़कंप मच गया। वे दिन भर एक दूसरे से जिलाधिकारी की लोकेशन लेते रहे।
प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के बाद उन्होंने परिसर में बने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय में उपस्थित छात्राओं से खाने पीने और पढ़ाई लिखाई के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान छात्रावास की वार्डन व शिक्षिकाए मौजूद मिलीं।