Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: एसटीएफ एवं बाह पुलिस ने एक करोड़ के गांजे के साथ तीन को किया गिरफ्तार

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: एसटीएफ लखनऊ एवं बाह पुलिस की संयुक्त टीम ने एक करोड़ से अधिक कीमत के अवैध गांजा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।आरोपी उड़ीसा से ट्रक में कपास की बोरियों के बीच में गांजे को छिपाकर उत्तर प्रदेश के रास्ते राजस्थान में तस्करी के लिए ले जा रहे थे।बाह पुलिस को पहली बार अवैध नशा कारोबारियों पर इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर मुखबिर द्वारा लखनऊ एसटीएफ एवं कोतवाली पुलिस को उड़ीसा से बाह के रास्ते ट्रक में एक करोड़ से अधिक की कीमत के अवैध गांजे की खेप राजस्थान ले जाने की सूचना मिली थी। जिस पर एस टी एफ ने बाह क्षेत्र में पहुँच कर कोतवाली पुलिस को साथ लेकर मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना पर अमल करते हुए जरार चौकी पर वाहनों की चेकिंग शरू कर दी।चेकिंग के दौरान ट्रक संख्या आर जे 05 जी ए 6671 चौकी से होकर गुजरा जिस पर पुलिसकर्मियों ने ट्रक को रोकने का इशारा किया लेकिन ट्रक चालक ट्रक को रोकने के बजाय तेज गति से भगा कर ले जाने लगा। जिस पर चेकिंग कर रही संयुक्त टीम को ट्रक चालक पर शक हुआ और एसटीएफ व पुलिस ने ट्रक का पीछा करना शरू कर दिया और फरेरा के पास ट्रक को ओवरटेक कर पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए चालक परिचालक व एक अन्य से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे उड़ीसा से ट्रक में कपास लोड करके राजस्थान ले जा रहे हैं लेकिन चेकिंग टीम ने ट्रक को भगाकर ले जाने का कारण पूछा तो तीनों संतोषजनक जवाब नहीं दे सके जिस पर एसटीएफ और पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने ट्रक की छानबीन करना शरू कर दिया छानबीन में पता चला कि ट्रक में कपास की बोरियों के बीच करीब 40 बोरियों में अवैध गांजा है।

Agra News: एसटीएफ एवं बाह पुलिस ने एक करोड़ के गांजे के साथ तीन को किया गिरफ्तार

पुलिस ट्रक को लेकर जरार चौकी पहुंची जहां संयुक्त टीम ने पुलिसकर्मियों को लगाकर ट्रक से कपास की बोरियों में से करीब बारह कुंतल अवैध गांजा बरामद किया।वहीं पुलिस ने ट्रक के चालक दिलीप कुमार पुत्र दशरथ निवासी इलाहाबाद परिचालक विष्णु दत्त पुत्र ओमप्रकाश निवासी फतेहपुर व एक अन्य गोलू पुत्र राकेश को मौके से गिरफ्तार किया है जबकि दो अभियुक्त भागने में सफल रहे । पकड़े गए अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वे उड़ीसा से बाह के रास्ते अवैध गांजे की खेप राजस्थान के डींग ले कर जा रहे थे। पुलिस व एसटीएफ की इतनी बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र की जनता ने पुलिस एवं एसटीएफ की प्रशंसा की है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स