Breaking Newsअन्य खेलआगराउतरप्रदेश
Agra News : सेंट एंथनी जूनियर कॉलेज की छात्राओं को दी गई खेल कूद में छात्रवृति

संवाददाता : फैजान खान
आगरा :- सेंट एंथनी जूनियर कॉलेज की छात्राओं को 15 ,15 हजार की छात्रवृति दी गई यह छात्रवृति खेल खुद में उत्तम छात्राओ को दी गई।जिसमे प्रधानाचार्य सिस्टर लूसी ने जानकारी देते हुए बताया
कि विद्यालय की अंजलि जोशी बैडमिंटन खिलाड़ी, सान्या जोशी टेबिल टेनिस, नसरा हुसैन शूटिंग खिलाड़ी,कनक नोतनानी बास्केट बॉल खिलाड़ी, सेज खान बास्केट बॉल,अंजली सिंह बास्केट बॉल खिलाड़ी,सबरीना सिस्टन बास्केट बॉल खिलाड़ी,सलोनी सिंह बास्केट बॉल खिलाड़ी एवं कशिश कुशवाह बास्केट बॉल खिलाड़ी सभी खिलाड़ियों को सी डी डी स्पोर्ट्स ने खेलकूद में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए पंद्रह पन्द्रह हजार की छात्रवृत्ति प्रदान की है,इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने उनके उजवल भविष्य की कामना की है।