Agra News: श्रीमद् भागवत कथा के प्रवक्ता पुरोहित युगल का दिल्ली में हुआ सम्मान
युगल ने परमार्थ धाम बटेश्वर में ग्रहण की प्रारंभिक शिक्षा

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: तहसील बाह क्षेत्र का नाम ऊंचा करने में किसी ना किसी युवा का योगदान विशेष रहा है फिर चाहे वह युद्ध का मैदान हो या फिर खेलकूद का या फिर विद्वान का व्यास शास्त्री, पंडितों का, सदैव क्षेत्र का नाम युवाओं ने ऊंचा किया है।

इसी क्रम में बाह ब्लॉक क्षेत्र के ही गांव लखनपुरा खालसा के अद्वितीय विद्वान स्मृति शेष पंडित राम प्रकाश शास्त्री पुरोहित के 17 वर्षीय प्रपौत्र युगल शास्त्री का श्रीमद्भगवद्गत कथा के प्रवक्ता के व्याख्यान को लेकर राजधानी दिल्ली में आयोजित ब्रह्मा सम्मान समारोह कार्यक्रम में बाबा श्री बलिया जी महाराज जगन्नाथ पुरी उड़ीसा के सुखद सानिध्य में करनैल सिंह अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश मंदिर प्रकोष्ठ द्वारा सम्मानित किया गया। युगल पुरोहित पंडित अटल बिहारी बाजपेई संस्कृत विद्यालय परमार्थ धाम बटेश्वर के विद्यार्थी भी रहे हैं।

युगल संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के विशेष प्रवक्ता भी हैं। उनके सम्मान को लेकर क्षेत्र के लोगों ने भी उनके बेहतर भविष्य के लिए ईश्वर से कामना कर पंडित बृजेश शास्त्री सहित क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी है।




