
संवाददाता सुशील चंद्र : क़स्बा बाह क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा आज लॉक डाउन के 13 वे दिन क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में जरूरतमंदो को राहत सामग्री वितरित की गई।बाह के एन जी ओ एंग्री यूथ ने बाह के डेरक ,प्रतापुरा गावों में जाकर गाँव के निराश्रित गरीबो,विधवाओं,बुजुर्गों और मजदूरों को
राहत सामग्री जैसे आटा, दाल, चावल, रिफाइंड, नमक और आलू वितरित किये।साथ ही ग्रामीणों को कोरोना से वचाव के लिए सावधानियाँ बरतने को जागरूक किया।वहीं दूसरी ओर जैतपुर क्षेत्र में आज मेक ए डिफरेंट सोसायटी द्वारा बाह क्षेत्र के 100 गरीब,बेसहारा,बुजुर्ग, विधवा, बिकलांग परिवारों को संकट की इस घड़ी में गोद लेने की बात कही।साथ ही
मेक डिफरेंट सोसायटी को आज जैन समाज जैतपुर द्वारा महावीर स्वामी जी की जयंती पर जरूरत मंदो को वितरित करने के लिए 100 खाने के पैकिट दान दिए गए।जिन्हें एन जी ओ द्वारा आज गाँवों में वितरित किया गया।ज्ञात हो कि इस समय देश मे सम्पूर्ण लॉक डाउन के कारण लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट व्याप्त है और ऐसे समय मे क़स्बा की ये सामाजिक संस्थायें जरूरत मंदो को हर जरूरी सामान उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही हैं जिससे कोई भी भूखा न रहे।सामाजिक कार्यकर्ता बिना अपने स्वास्थ्य की परवाह किये दिन रात एक करते हुए निरंतर जरूरतमंदो की सेवा कर रहे हैं।मेक ए डिफरेंट सोसायटी के 100 परिवारों को गोद लेने की पहल का क्षेत्र के लोगों ने सराहना की है।