सुशील चंद्रा : आगरा के बटेश्वर में 6 मार्च से शरू होने जा रहे तीन दिवसीय कृषि मेला और प्रदर्शनी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।कृषि मेला का उद्घाटन प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जी करेंगे।बटेश्वर में लगने वाला कृषि मेला कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एग्रो क्लाइमेटिक जोन स्तरीय तीन दिवसीय किसान मेला और प्रदर्शनी का आयोजन है। कृषि मेले में किसानों को उनकी आय बढ़ाने के टिप्स अधिकारियों द्वारा दिये जायेंगे साथ ही मेले में आधुनिक तकनीक वाले कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी।मेले की तैयारियों को आज अंतिम रूप दिया जा रहा है जिसके लिए कृषि विभाग के अधिकारी डेरा डाले हुए हैं।
कृषि मेला 6 मार्च से शरू होकर 8 मार्च तक लगेगा जिसमें कृषि विभाग के विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे और किसानों को उनकी उपज बढ़ाने और आय दोगुनी करने के उपाय बताएंगे साथ ही साथ किसानों की समस्याओं का समाधान भी करेंगे।