Agra News: पुलिस को मिली सफलता 4 मोबाइल लुटेरे पुलिस ने किए गिरफ्तार

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
जैतपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे मुनिराज के निर्देश पर जनपद में प्रत्येक थाना क्षेत्र में अपराध और अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाये जा अभियान के तहत रविवार को थाना जैतपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने चैकिंग के दौरान चार मोबाइल लुटेरों को धर दबोचा। विदित हो दो दिन पूर्व बदमाश जैतपुर क्षेत्र में साइकिल पर सवार युवक से तमंचे की नोक पर मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे।पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की थी। रविवार को थानाध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह पुलिस कर्मियों के साथ संदिग्ध व्यक्ति वस्तु और वाहन को लेकर चेकिंग कर रहे थे ।
तभी मुखबिर द्वारा उन्हें मोबाइल चोरों के क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में कान्हरपुरा नहर की पुलिया पर खड़े होने की सूचना मिली। थाना अध्यक्ष पुलिसकर्मियों के साथ तत्काल मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच गए। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दो बाइक पर सवार चार लुटेरों को धर दबोचा। पकड़े गए अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम जसवीर पुत्र दीवान सिंह निवासी सूखी पुरा थाना पिनाहट जनपद आगरा, समीर पुत्र रामसहाय निवासी बडौस थाना बासौनी जनपद आगरा,विशाल पुत्र विनोद कुमार व विक्की पुत्र हीरालाल दोनों निवासीगण नया बेला थाना पछायगांव जनपद इटावा बताया।
आरोपियों ने बताया कि वे तमंचे की नोंक पर क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। वही पकड़े गए अभियुक्तों से चार अवैध 315 बोर के देशी तमंचे, आठ जिंदा कारतूस, दी एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल व एक लूटा गया वीवो कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया।वहीं आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह,उपनिरीक्षक सौरभ सिंह,कांस्टेबल सोमबीर सिंह, अनुज कुमार,अविजित कुमार, अवनीश कुमार व असद खान शामिल रहे।