Agra News: अवैध देशी पिस्टल के साथ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को अवैध देशी पिस्टल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात उपनिरीक्षक धीरज कुमार पुलिस कांस्टेबलों के साथ शांति व्यवस्था व संदिग्ध व्यक्ति वस्तु और वाहन की चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा कस्बा के रामलीला मैदान में एक व्यक्ति के अवैध देशी पिस्टल को लहराने की सूचना मिली जिस पर पुलिस मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच गई।
रामलीला मैदान में पहुंचते ही मंदिर के पास खड़ा हुआ युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और तलाशी लिए जाने पर उसके पास से एक देशी 32 बोर की अवैध पिस्टल बरामद हुई।पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई जहां से आर्म्स एक्ट 3/ 25 के तहत कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष जसवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को गुरुवार रात मुखबिर द्वारा कस्बा में एक युवक के अवैध पिस्टल लहराने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने सूचना के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया।पिस्टल के लाइसेंस मांगे जाने पर युवक लाइसेंस न होने की बात कही।युवक ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम झम्मन सोनी पुत्र लालू सोनी निवासी अशोक नगर बाह बताया है।युवक को आर्म्स एक्ट में कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।