Agra News: पुलिस ने लूट के मोबाइल के साथ दो मोबाइल चोर किए गिरफ्तार

संवाददाता सुशील चन्द्रा
जैतपुर: थाना जैतपुर क्षेत्र के कमतरी रेलवे पुल के समीप जैतपुर और चित्राहट पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो अभियुक्तों को लूट के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष जैतपुर योगेंद्र पाल सिंह और थानाध्यक्ष चित्राहट महेंद्र सिंह भदौरिया के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार देर शाम संदिग्ध व्यक्ति,वस्तु और वाहन को लेकर कमतरी पुल पर चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन बाइक सवार पुलिस को चकमा देकर भागने लगे।
पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवारों को पकड़ लिया। बाइक सवारों की चेकिंग किए जाने पर उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल टेक्नो स्पार्क व अवैध तमंचा, कारतूस बरामद हुए गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में रॉकी पुत्र शेर सिंह निवासी विष्णुपुरा थाना बाह जनपद आगरा व दीपक पुत्र राजेश निवासी कोठी कैस्त थाना जसवंतनगर जनपद इटावा है।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के विरुद्ध 3/25 आर्म्स एक्ट मे कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।