Agra News: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुआ काव्य गोष्ठी का आयोजन

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्बा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शनि देव मंदिर प्रांगण में राजा के ताल के पास कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा0 वीपी मिश्रा व मंच का संचालन विनोद साँवरिया ने किया।वही संयोजक गणेश शर्मा विद्यार्थी द्वारा किया गया।
काव्य गोष्ठी में कवियों द्वारा एक से बढ़कर एक कविता प्रस्तुत की गई। वही श्रोता कवि सम्मेलन सुन मन मुग्ध हो गए।
विनोद सावरिया
तुमको मीठे बोल,सिखाकर जायेंगे।
अन्तर्मन में प्रीत, जगाकर जायेंगे।
मौका है, दस्तूर, तुम्हारी महफिल में,
आये हैं तो प्यार, लुटाकर जायेंगे।
ने शमा बांध दिया।
गर्मी के अंधड़ में कुम्हलाए पात।
लपटों में झुलसाए किर किर उत्पात।
डा० वीपी मिश्र
दिल के वीरान मजारों से निकलती है गजल।
होके मदहोश सरे राह बहकती है गजल।
शाहिद महक
सफर में हर मुसाफिर के ह्रदय के पास है मंजिल। कवि श्रद्धा कवि भक्ति कभी विश्वास है मंजिल
राजेश वफा
सुदामा चरित गणेश शंकर
जिधर देखो उधर होता यहाँ पर नाच नंगा है।
यही सब देखकर रोती हमारी मात गंगा है।
शिवराम शांति
वही काव्य गोष्ठी में कवि राजेश वफा, डा० वीपी० मिश्र, शिवराम यादव,शाहिद महक, विनोद साँवरिया, कुशल दौनेरिया, गणेश शंकर विद्यार्थी, पवन टाइगर बाबा ने काव्य पाठ किया। वही रघुराज सिंह भदौरिया,कृष्णदेव शर्मा, घनश्याम भारतीय, श्याम शर्मा अवधेश शर्मा(घंसोलू पंडित जी),बलदेव शर्मा, प्रभात मिश्रा, शिवम् पचौरी, अंकित भदौरिया, हिमांशु तिवारी नवनीत धाकरे आदि लोग उपस्थित रहे।