Agra News: बिजली संकट को लेकर लोगों ने दिखायाआक्रोश

जैतपुर: कस्बा जैतपुर में की जा रही विद्युत कटौती को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने बिजली विभाग के रवैया पर आक्रोश व्यक्त करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। लोगों का कहना है कि कस्बा में रोस्टर के मुताबिक बिजली नहीं मिल पा रही है। विद्युत लाइने जर्जर पड़ी हुई है जिनमें आए दिन फॉल्ट होता रहता है और तार टूट टूट कर घरों के ऊपर गिरते रहते हैं जिसके कारण लाइट की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं मिल पाती।कस्बा के लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग के ठेकेदारों द्वारा लाइन बदलने की एवज में सरकार द्वारा स्वीकृति हुई धनराशि का सही उपयोग न कर पैसे का बंदरबांट कर लिया गया है जबकि विद्युत लाइने जस की तस जर्जर पड़ी हुई है। आए दिन लाइनों में फॉल्ट होते हैं।विद्युत केबिलें टूट कर गिर जाती हैं जिनके कारण कभी भी हादसा हो सकता है।ऐसी भीषण गर्मी में भी कस्बा को बमुश्किल 4 से 5 घंटे ही आपूर्ति मिल पा रही है जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है लोगों का कहना है भीषण गर्मी के दौर में लोग घरों बिजली और पानी की समस्या से परेशान हैं जबकि जिम्मेदार अधिकारी ए सी,पंखो में आराम फरमा रहे हैं।बिजली की अघोषित कटौती से बच्चों में चिड़चिड़ापन पैदा हो रहा है।लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। पर्याप्त विद्युत आपूर्ति न मिलने के कारण कस्बे में पानी की समस्या भी उत्पन्न हो रही है। लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि जल्द ही विभाग के अधिकारियों द्वारा इसका निस्तारण नहीं कराया गया तो मजबूरन लोगों को विद्युत विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन और आंदोलन करना पड़ेगा।