Agra News: शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न सीसीटीवी कैमरा लगवाने को लेकर हुई चर्चा

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट : थाना पिनाहट मेंं सोमवार को सुरक्षा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमे नगर के व्यापारी वर्ग, ग्राम प्रधान व संभ्रांत नागरिको ने भाग लिया।बैठक मे थानाध्यक्ष पिनाहट ने सभी उपस्थित लोगो से अपील की कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी सामर्थ्य वान ब्यक्ति अपने अपने यहां सीसीटीवी कैमरे लगवाये।
जिससे अपराध पर बहुत बडा अंकुश लगेगा साथ ही अपराधी कैमरे देखकर अपराध करने से डरेगा इसलिये ब्यापारी व प्रधान अपने यहां सीसीटीवी कैमरे लगवाये।साथ ही थानाध्यक्ष ने सभी से अपील की कि नशा किसी का सगा नही नशा घरो को बर्बाद कर देता है इसलिये नशे से बचे।
अनजान फोन कॉल पर भरोसा न करे।ओटीपी किसी से भी शेयर न करे। सोशल मीडिया पर फालतू कमेंट से बचे।युवाओ को शिक्षा की ओर व रोजगार की ओर आगे बढाने को प्रेरित करे जिससे एक सभ्य समाज की स्थापना हो।सभी लोगो से अपील की कि पुलिस आपकी सुरक्षा को सदैव तत्पर है।पुलिस का सहयोग करें।