संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
जैतपुर: ब्लॉक जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत लखनपुरा जागीर निवासी ग्रामीण ने ग्राम प्रधान पर मनरेगा कार्य मे धांधली करने के आरोप लगाए हैं।ग्रामीण ने जेसीबी मशीन द्वारा उसके खेत से जबरन मिट्टी उठाए जाने और बाजरा की खड़ी फसल नष्ट करने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव लखनपुरा जागीर निवासी 78 वर्षीय वृद्ध किसान रामप्रकाश पुत्र स्वर्गीय तोताराम ने ग्राम पंचायत के प्रधान पर चुनाव में वोट न देने की रंजिश मानते हुए उसके खेत से जबरन जेसीबी द्वारा मिट्टी को उठाए जाने के आरोप लगाए हैं।
ग्रामीण के मुताबिक उसके खेत में बाजरे की फसल खड़ी है लेकिन प्रधान ने उससे रंजिश मानते हुए उसके खेत में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया है और मनरेगा के कार्य में भी मजदूरों से कार्य कराने के बदले जेसीबी द्वारा कार्य करा कर धांधली की है।साथ ही दबंगई के बल पर उसके खेत से जबरन मिट्टी उठाकर सड़क डाली जा रही है।उसके मना करने पर पूरे खेत की फसल को नष्ट करने की धमकी दी जा रही है।
पीड़ित ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित को शिकायत पत्र देकर मनरेगा कार्य मे अनियमितता की जाँच कराने और उसके खेत से जबरन उठवाई जा रही मिट्टी को बंद कराने की मांग की है।उपजिलाधिकारी ने पीड़ित को जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।