Agra News: पुण्यतिथि पर स्वतंत्रता सेनानी बाबू जगजीवन राम को बताया सच्चा देशभक्त

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा: दलितों के उत्थान को समर्पित रहे पूर्व उप- प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी की 35 वीं पुण्यतिथि पर जाटव समाज उत्थान समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रधांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए योजना आयोग के पूर्व सचिव डॉ. चन्द्रपाल ने कहा कि बिहार के एक छोटे से चंदवा गाँव से निकलकर देश के उप- प्राधानमंत्री के पद तक पहुंचे बाबूजी ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के मिशन को जन-जन तक पहुंचाया था। डॉ. चन्द्रपाल ने कहा कि बाबूजी सच्चे देशभक्त,कुशल प्रशासक, दूर- दर्शी, तथा शोषण समाज के हितरक्षक थे।
समिति के सयोंजक देवकीनन्दन सोन ने कहा कि बाबूजी अंतरास्ट्रीय स्तर के नेता थे, उन्होंने भारत सरकार की केंद्रीय सरकार में 40 वर्षों तक केंद्रीय मंत्रिमंडल में रहकर राष्ट्र की सेवा की थी, वह जीवनभर एक ही संसदीय क्षेत्र से निरन्तर 50 वर्षों तक जीतकर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया तथा 1971 के भारत-पाक युद्ध मे पाकिस्तान के 96000 सैनिकों को बन्दी बनाकर भारत को विजय दिलवाकर बंगलादेश को स्वतंत्र देश बनाया।
सोन ने कहा कि लेकिन भारत मे बाबूजी के सम्मान में जितने कार्य होने चाहिए थे वह नही हुए, उन्होंने आगरा के फतेहाबाद रोड का बाबू जगजीवन राम मार्ग तथा ए.डी.ए की ताजनगरी फेस-टू का नाम बाबू जगजीवन राम कॉलोनी रखे जाने की माँग की।
समिति के अध्यक्ष बंगाली बाबू सोनी ने कहा कि बाबूजी ने जीवनभर योग्यता का परिचय दिया,लेकिन जातिवादी मानसिकता वाले सत्ताधारी पार्टी ने उन्हें भारत–रत्न जैसे सम्मान से आजतक नही नवाजा गया।
इस अवसर पर चेतन कुमार मंगल द्वारा बाबू जगजीवन राम पुस्तकालय को दो दर्जन पुस्तकें भेंट कर समिति की सदस्यता ली गई। श्रधंजलि सभा मे मुख्य रूप से सर्वश्री रूपसिंह सोनी, बच्चू सिंह कैथ, भोलूसिंह, दाताराम नोनेटिया,विजयसिंह, रतन सिंह गौतम, बाबू बच्चू सिंह, ई.मानिक चन्द, चौ.निरंजन सिंह, एड.बंगाली राम सावेदिया,ओम प्रकाश गौतम, सूरजभान भाटिया, लज्जाराम, महेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र डेनियल, चंद्रप्रकाश, रविन्द्र नाथ, मोहन मुन्शी जी, तुलसीराम सहित दर्जनों समाजसेवियों ने भाग लेकर बाबू जगजीवन राम जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।