Agra News: आरक्षण की मांग को लेकर निषाद समाज ने निकाली आरक्षण अधिकार पदयात्रा

पिनाहट l आरक्षण की मांग को लेकर निषाद कश्यप समाज सड़क पर उतर आयाl युवा समाजसेवी कुंवर निषाद के नेतृत्व में सर्वदलीय कश्यप निषाद यूनियन के बैनर तले मथुरा से निकाली गई पदयात्रा आज दूसरे दिन आगरा के पिनाहट कस्बा में पहुँची।
पदयात्रा अरनोटा मार्ग पर स्थित लड़ौआ पुरा गांव से शुरू होकर नदगंवा तिराहा,अंबेडकर चौराहा, सदर बाजार, चांदनी चौक सब्जी मंडी होते हुए चंबल रोड स्थित तपसी बाबा आश्रम पर बने महाराज गुहाराज निषाद मंदिर पर पहुंचीl पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे कुंवर निषाद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने निषाद समाज को अनुसूचित जाति में आरक्षण देने की बात कही थीl लेकिन सरकार बनने के बाद किसी भी राजानैतिक पार्टी ने अपना वादा पूरा नहीं कियाl जिसके चलते निषाद समाज में आक्रोश व्याप्त हैl निषाद कश्यप समाज सिर्फ एक ही मांग करता है कि उसे उसका आरक्षण दिया जाए l
यही उनकी प्रमुख मांग हैl कुंवर निषाद ने कहा कि आरक्षण की मांग को लेकर पूरे प्रदेश के सभी जिलो में पदयात्रा निकाली जा रही है l गांव गांव जागरूक रैली भी निकाली जाएगी और निषादों के हक व आरक्षण की मांग को लेकर गांव से लेकर प्रदेश व केंद्र तक की लड़ाई लड़ी जाएगी l इस मौके पर श्री कृष्ण वर्मा, नंदकिशोर, रामवीर वर्मा, विष्णु वर्मा, गिर्राज सिंह,वासुदेव मास्टर, रघुनाथ वर्मा,नेमीचंद बर्मा, निरंजन वर्मा, राजेंद्र वर्मा आदि लोग मौजूद रहेl