Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: सांसद पुत्र ने बाढ़ प्रभावित गावँ में वितरित की राहत सामग्री

संवाददाता सुशील चंद्रा

पिनाहट: ब्लॉक क्षेत्र के उटगन नदी के किनारे बसे गांव मे सांसद पुत्र परमवीर चाहर ने पहुंच कर बाढ़ राहत सामग्री बितरत की।Agra News: MP's son distributed relief material in flood affected village

विदित हो कि पिछले दिनों उटगन नदी में राजस्थान से पानी छोड़े जाने के बाद जबरदस्त उछाल आया था जिसके चलते नदी किनारे के खेतों में फसल नष्ट हो गयी थी। ग्रामीणों ने नुकसान के लिए मुआवजा की मांग की थी। सांसद ने ग्रामीणों की मांग पर पानी से प्रभावित हुए टोड़ा और सेहा गाँवों में राहत सामग्री भिजवाकर अपने पुत्र परमवीर चाहर के द्वारा वितरण कराया। राहत सामग्री पाकर बाढ़ ग्रस्त ग्रामीणों के चेहरे खिल गए।

Agra News: MP's son distributed relief material in flood affected village

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र उर्फ़ मुन्ना लंबर व नितिन वर्मा, सतीश परिहार,निखिल गुप्ता,सतेंद्र बरुआ,रविंद्र बघेल, सदाराम वर्मा,नेमी चंद प्रधान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स