Agra News किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीती ट्रॉफी और स्वर्ण पदक

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में कक्षा एक से लेकर कक्षा दस तक के सभी विद्यार्थियों ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में प्रतिभाग लिया l बच्चे इस प्रतियोगिता के लिए अति उत्साहित थे ।
बच्चों ने प्रतियोगिता में अपनी अद्भुत प्रतिभा दिखाई l मिग्फ्रे ग्रुप के अध्यक्ष और प्रदेश मंत्री भाजपा श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जी और मिग्फ्रे डायरेक्टर श्री मनीष कुमार मित्तल जी ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
चैम्पियनशिप में तकरीबन 20 से अधिक स्कूलों ने सहभाग किया l जिसने किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपनी अद्भुत स्वास्थ्यवर्धक प्रस्तुति देकर स्वर्णपदक अपने नाम किए।
चैंपियनशिप में मोहिनी, लक्ष्य , पृथ्वी, कृष्टिना, हेमेश, साक्षी, गौराँश, दुष्यंत,संजना, भुवनेश, लक्की आदि स्वर्ण पदक विजयी रहें और कीर्ति हासिल की।
और सभी विद्यार्थी ब्रॉन्ज और सिल्वर मेडल जीतने में सक्षम रहे।
*श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जी ने कहा कि खेल में जीतना और हारना दोनों एक खुशहाली का हिस्सा है, महत्वपूर्ण है आपका आत्मविश्वास और सामर्थ्य।जीवन की सबसे बड़ी जीत, खुद को सबसे अच्छा बनाने में है।*
*मनीष कुमार मित्तल जी ने बताया कि खेल की सबसे बड़ी क्षमता है ईमानदारी । खेल में जीत और हार सिर्फ नतीजा होते हैं, असली महत्व खेलने का मनोवृत्ति होता है।*
मिग्फ्रे को चैयरमैन रीना जालान और मिग्फ्रे को डायरेक्टर डाक्टर स्वाति चंद्रा ने सभी बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।विद्यालय प्रधानाचार्य सुनैना नाथ ने सभी बच्चों में अल्पाहार वितरीत कर आशीर्वाद दिया।चैंपियनशिप के सफलता का श्रेय स्पोर्ट्स टीचर विशाल को जाता हैं।
कार्यक्रम में दुर्गेश नूपुर प्रीति अनीता पुष्पा दीपिका वर्षा रुचि साधना प्रिया खुशबू मीनाक्षी कीर्ति सीमा कुमकुम तृप्ति यशोदा अंजू संगीता दीक्षा आदि शिक्षक गण मौजूद रहे।