Agra News : लॉक डाउन के कारण जैन समाज ने घरों में ही मनायी महावीर स्वामी की 2620 वीं जयंती नहीं निकाली शोभायात्रा
संवाददाता सुशील चंद्र : क़स्बा बाह के जैतपुर क्षेत्र में आज जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की 2620 वीं जयंती को बड़े ही साधारण ढंग से मनाया गया।ज्ञात हो इस समय देश में धारा 144 लागू है, जिसके कारण समस्त मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा आदि सभी पूर्ण रूप से बंद हैं। कोरोना महामारी के कारण देश लॉक डाउन की स्थिति से गुजर रहा है ऐसे में जैन समाज के लोगों ने भी सरकार के आदेशों का पालन करते हुए लॉक डाउन के नियमानुसार अपने अपने घरों में रहते हुए ही महावीर स्वामी के
जन्मोत्सव को मनाया। जैतपुर के प्रिंस जैन ने बताया कि आज जैतपुर कलां में भी जैन मंदिर बंद होने के कारण जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव को समस्त जैन समाज ने अपने घरों पर ही मनाया उन्होंने बताया कि समस्त जैन
समाज ने अपने अपेन घर पर ही पूजन विधान भक्ति भाव से किया और बिना बाहर जाए फ़ोन पर ही सभी को शुभकामनाएं दी। जैन समाज द्वारा जैन मंदिर को भी पूर्ण रूप से बन्द रखा गया। कमेटी के रमेश चंद्र
जैन, प्रभास जैन महेश जैन राहुल मुकेश अभिनव अंकुश, मुकुलआदि ने घर मे ही पूजन किया सीता अक्षिता याचना रीना संध्या नैंसी आदि ने जैन धर्म के संदेश जियो और जीने दो ,अहिंसा परमो धर्म:,के
संदेश की मेंहदी लगा कर समाज को महावीर स्वामी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने के लिये संदेह दियाऔर खुद भी जैन धर्म मे बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। जैन समाज ने आज इस पावन
अवसर पर देश मे कोरोना वायरस के कारण रोजी रोटी का संकट झेल रहे असहाय और जरूरतमंदों के लिये 100 पैकेट राशन वितरण के लिये दान भी दिया।जैन समाज के लोगों ने संकट की इस घड़ी में हर साल निकलने वाली महावीर स्वामी की शोभा यात्रा को भी न निकालने का संकल्प लिया।