Agra News: पिढ़ौरा में खेत से पानी निकालने पर बड़े भाई ने फावड़े से छोटे भाई पर बोला हमला, हुआ घायल

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट : पिढ़ौरा थाना क्षेत्र के रीठई गावँ में खेत से पानी निकालने के विवाद में सगे भाइयों में कहासुनी हो गयी। जिसमें बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर पर फावड़े से हमला कर घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पिढौरा क्षेत्र के गांव रीठई निवासी दयाशंकर पुत्र गेंदा लाल अपने खेत में भरे बारिश के पानी को निकाल रहा था जिसका उसके सगे बड़े भाई धर्मपाल ने विरोध किया ।
इसी बात को लेकर दोनों के बीच गाली गलौज होने लगा देखते ही देखते बड़े भाई धर्मपाल ने अपने छोटे भाई दयाशंकर के सिर पर फावड़े से हमला बोल दिया जिसमे दया शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया।चीख पुकार सुनकर दौड़े परिजनों ने बमुश्किल दयाशंकर को बचाया।परिजनों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया जहाँ इलाज जारी बताया गया है।परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष पिढौरा प्रभुदयाल ने बताया कि खेत के पानी निकालने को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद हुआ था।जिसमें एक ने दूसरे पर फावड़े से हमला कर घायल कर दिया था।घायल को सीएचसी पिनाहट में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।