Agra News: बाह में दुकानदार कार्यवाही के बाद भी जिलाधिकारी के आदेशों की जमकर उड़ा रहे हैं धज्जियाँ

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: प्रदेश सरकार कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के साथ साथ लोगों के जीवन को पटरी पर लाने के हर सम्भव प्रयास कर रही है इसके लिए चाहे टीकाकरण अभियान हो या कोरोना कर्फ्यू सरकार परिस्थितियों के अनुसार समय समय पर गाइड लाइन जारी कर रही है साथ ही लोगों से गाइड लाइन के पालन करने की भी अपील कर रही है।लेकिन कस्बा बाह में व्यापारियों द्वारा सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियाँ उडायी जा रही हैं।
मंगलवार को कस्बा के सदर बाजार में व्यापारियों ने जरूरी वस्तुओं की दुकान की आड़ में वर्तन,कपड़े,जनरल स्टोर,रेडीमेड गारमेंट्स,बिल्डिंग मैटेरियल, ऑटो मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स,कॉस्मेटिक, ज्वैलरी आदि की दुकानें खोलकर जमकर बिक्री की जिससे कस्बा के बाजार में मेले जैसी भीड़ देखने को मिली।
दुकानों से ग्राहकों को बाहर निकालते पुलिसकर्मी
बाजार में निरीक्षण करने पहुँचे उप निरीक्षक आशुतोष सिंह,उप निरीक्षक विपिन कुमार को देखते ही दुकानदार दुकानों के शटर बंद कर के भाग खड़े हुए। वहीं जे. पी. टेलर,आयरा कलेक्शन, पिंकल गारमेंट्स की दुकानों में अंदर ग्राहक बैठाकर बाहर से शटर बन्द कर बिक्री की जा रही थी।जिस पर पुलिस ने दुकानों के शटर खुलवाकर ग्राहकों को बाहर निकलवाया और दुकानदारों को चेतावनी दी।
बाह के बाजार में उमड़ी भीड़ का नजारा
पुलिस द्वारा अब तक कई दुकानदारों पर महामारी एक्ट में मुकद्दमा दर्ज किए जा चुके हैं बाबजूद इसके कस्बा के कई दुकानदार जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियाँ उड़ाते नजर आ रहे हैं और बाजार में अनावश्यक रूप से भीड़ बढ़ाकर कोरोना को आमंत्रित कर रहे हैं।अगर इन पर समय रहते कार्यवाही नहीं की गई तो ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का प्रकोप फैल सकता है।
कस्बा के दुकानदारों में नहीं है शासन प्रशासन का खौफ:
देहातों में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा गाइडलाइंस जारी की गई है।लेकिन कस्बे के व्यापारी जिलाधिकारी के आदेशों का खुलेआम उल्लंघन कर शासन और प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं।कस्बा के बाजार में जरूरी वस्तुओं के साथ गैर जरूरी वस्तुओं की दुकाने खोली जा रही है।पुलिस के सायरन की आवाज सुनते ही गैर जरूरी वस्तुओं की दुकानों के शटर धडाधड बंद हो जाते हैं और पुलिस के जाने के बाद तुरंत खुल जाते हैं।पुलिस द्वारा कस्बे के कई दुकानदारों के महामारी एक्ट में चालान भी किए जा चुके हैं बावजूद इसके कस्बे के दुकानदारों में पुलिस की कार्रवाई का नाम मात्र का भी खौफ नहीं है और यह दुकानदार बाजार मेंअनावश्यक भीड़ इकट्ठा कर कोरोना संक्रमण को आमंत्रित कर रहे हैं।
कस्बा के ही कुछ दुकानदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रामलीला मैदान वाली गली की सभी दुकानों के शटर सुबह ही खुल जाते हैं और आने वाले ग्राहकों को दुकान के अंदर घुसाकर बाहर से शटर बन्द कर दिया जाता है जब ग्राहक की खरीद दारी पूरी हो जाती है तो उसे बाहर निकाल दिया जाता है।रेडीमेड गारमेंट्स,ज्वेलरी, कपड़ा,सिलाई ,वर्तन आदि की दुकानों में सुबह से शाम तक यह आँख मिचौली का खेल चलता रहता है।ये दुकानदार जिलाधिकारी के आदेश और लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा कर प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं।