संवाददाता सुशील चंद्र । आगरा के जरार कस्बे में हिन्दू वाहिनी और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने किया चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के पुतले का दहन किया गया ।

गलवा घाटी में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद भारत के लोगों में रोष व्याप्त है। लोग जगह जगह चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन कर रहे हैं चीनी सामान का बहिष्कार कर रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि आगे से कोई भी व्यक्ति चीन के बनाए हुए सामान को बाजार से नहीं खरीदेगा। इसी क्रम में आज है जरार चौराहे पर हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ताओं और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग का पुतला दहन किया और भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद चीन मुर्दाबाद ,चीनी सामान का बहिष्कार करो ,स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ आदि नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। सेना के रिटायर्ड जितेंद्र सिंह भदौरिया में कहा कि चीन हमेशा से दोहरा व्यवहार करता रहा है।उसने भारत के सैनिकों पर हमला कर कायराना हरकत की है जिसे भारतीय सेना सहन नहीं करेगी।पूर्व सैनिक ने कहा कि अब भारत 1962 वाला भारत नहीं रहा है यह भारत नए युग का है और हम किसी भी मामले में चीन से पीछे नहीं हैं।चीन की इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जबाब देंगे। शहीद हुए वीर सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे हमारी सरकार मोदी जी के नेतृत्व में शहीद हुए सैनिकों का बदला जरूर लेगी उन्होंने कहा कि अगर सरकार उन्हें दोबारा मौका दे तो वह फिर से भारतीय सीमा पर जाकर देश की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ने को भी तैयार हैं ।पुतला दहन करने वालों में हिंदू वाहिनी और भाजपा के जिला महामंत्री मानवेंद्र सिंह राठौर ,मंडल अध्यक्ष व रामबरन कुशवाह, मंडल अध्यक्ष वाह देहात शिवकुमार शर्मा ,महामंत्री अमित ओझा, रविंद्र,श्यामवीर, सत्यवीर गुर्जर, प्रदीप चौहान ,रामू गुर्जर, नेत्रपाल वर्मा सुरेश गुप्ता, आशीष, आलोक ओझा, जितेंद्र भदोरिया, सुखदेव वर्मा आदि उपस्थित रहे।
एंग्री यूथ ने शहीदों की याद में निकाला कैंडिल मार्च

गलवा घाटी में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों के सम्मान में बाह के गाँधी चबूतरे पर सामाजिक संगठन एंग्री यूथ एन जी ओ द्वारा बीती शाम कैंडिल मार्च निकाला गया जिसमें कस्बे के सैकड़ों लोगों ने कैंडिल जलाकर चीनी सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धाजंलि अर्पित की।एलएसी पर चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों पर किये गए कायराना हमले से देश के लोगों में रोष व्याप्त है।इसी परिप्रेक्ष्य में सामाजिक संस्था द्वारा शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।