Agra News: तीर्थ धाम बटेश्वर में उमड़ा आस्था का सैलाब
संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
लाखों की संख्या में श्रद्धालुओ ने किया ब्रह्मलाल जी महाराज का रुद्राभिषेक
बाह: बाह क्षेत्र में स्थित तीर्थ धाम बटेश्वर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का तांता तीर्थ धाम में सोमवार शाम से लगना शुरू हो गया जो कि मंगलवार शाम तक अनवरत चलता रहा। सोमवार दोपहर से ही यहां कांवड़ियो के आने का सिलसिला शुरू हो गया। सोरों घाट से कावड़ और डाक कावड़ लाकर कांवड़ियो ने भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करने के लिए लाइनो में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया।
हालांकि कांवड़ियो और श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट के द्वारा सोमवार रात से ही भगवान ब्रह्मलाल जी महाराज के पट रुद्राभिषेक और पूजा अर्चना के लिए खोल दिए थे लेकिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते मंगलवार शाम तक कांवड़ियो की लम्बी लाइन तीर्थ धाम बटेश्वर में लगी रही। कांवड़ियो के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे बुजुर्ग भी भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के लिए लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। घंटो लाइन में इंतजार करने के बाद श्रद्धालुओं को ब्रह्मलाल जी महाराज के दर्शन हो सके।किवदंती के अनुसार ऐसा माना जाता है कि महाभारत काल के दौरान पांडवों ने अज्ञातवास के समय भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सोरों घाट से कांवड़ में गंगाजल लाकर भगवान ब्रह्म लाल जी महाराज का रुद्राभिषेक किया था। तभी से यहां रुद्राभिषेक करने की परंपरा चली आ रही है।
हर वर्ष यहां उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली आदि राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और कालिंदी नदी में स्नान कर भगवान ब्रह्मलाल जी महाराज का रुद्राभिषेक कर अपनी मनोकामना की याचना करते हैं। वही अनेकों श्रद्धालु अपनी मनोकामना की पूर्ति होने पर भगवान ब्रह्म लाल जी महाराज पर गंगाजल से रुद्राभिषेक और दर्शन कर पुण्य कमाते हैं। महापर्व पर सुरक्षा की दृष्टि से यमुना के घाटों पर और मंदिर परिसर के पास पुलिस और पीएसी के सैकड़ों जवान मौजूद रहे जबकि चैन स्नैचिंग और जेबकटी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों के द्वारा कड़ी निगरानी रखी गयी। साथ ही सादा वर्दी में पुलिसकर्मी मंदिर परिसर के पास सक्रिय रहे। घाटों पर पीएसी के गोताखोर किसी भी अनहोनी घटना को रोकने के लिए मुस्तैद दिखे।