Agra News: परिषदीय विद्यालय में आयोजित किया गया छात्रों का विदाई समारोह व प्रवेशोत्सव कार्यक्रम
संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: ब्लॉक बाह क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय एमनपुरा में कक्षा 5 की विद्यार्थियों का विदाई समारोह कार्यक्रम व नए विद्यार्थियों का प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को बड़े ही धूमधाम से विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया जिसमें कक्षा 5 के विद्यार्थियों को विदाई देने के साथ प्रत्येक कक्षा के प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए सभी को रिजल्ट वितरित करने के साथ अगली कक्षा में प्रवेश दिया गया। साथ ही दस विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।कार्यक्रम के मुख्य अध्यक्षता गोबर्धन लाल ने तथा संचालन विनोद सांवरिया ने अपनी पंक्तियों-
अज्ञानता रूपी कीचड़ से ज्ञान रूपी कुछ तो कमल खिलाएंगे,
जीवन रूपी भंवर जाल से निकलकर कुछ तो किनारे पाएंगे।
जिन की महक और चमक इस क्षेत्र को एक नवीन पहचान दिला सके।
यही है कामना इनकी डगर आसान हो जाए,
भला क्या है बुरा क्या है उन्हें पहचान हो जाए।
अगर यह ज्ञान इनका देश के कुछ काम आए तो,
समझ लो आज शिक्षा का सही सम्मान हो जाए।
के साथ किया।
कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश कुमार सक्सेना, सहायक अध्यापक पूजा शुक्ला, देवेंद्र प्रकाश, विनोद कुमार, पंकज मिश्रा, सुनील कुमार, अतुल सक्सेना, ममता श्रीवास्तव, रीता भदौरिया, प्रेमचंद, ग्राम प्रधान पति विनोद कुमार व समस्त एसएमसी सदस्य व गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।