Agra News: सहकारी गोदामों पर पहुंचे पूर्व मंत्री,नहीं होने देंगे मिलावट खोरी और काला बाजारी: अरिदमन

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
आगरा में डी ए पी की लगी रैक
बाह: पूर्व मंत्री और जिला सहकारी बैंक संघ के चेयरमैन अरिदमन सिंह के प्रयास के चलते आगरा में इफको डीएपी की रैक लग गई है।जनपद में उर्वरक संकट से राहत मिलेगी।प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व कैबिनेट मंत्री अरिदमन सिंह ने कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को फोन के माध्यम से जिले के उर्वरक संकट के बारे में बताया था।
उसी के परिणाम स्वरूप किसानो के लिए राहत की खबर आई है। पूर्व मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को जिले के सहकारी गोदामों पर डीएपी की सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।किसान सहकारी गोदामों से खाद लेना पसंद करता है।अरिदमन सिंह ने बताया कि अधिकारियों की मंशा डीएपी को बाजार में खपाने की है जिससे मिलावट खोरी और कालाबाजारी को बढावा मिलेगा।
वे किसानों का शोषण नहीं होने देंगे।डीएपी का बंदरबांट हुआ तो मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को अवगत कराएंगे।जिले के अधिकारियों को भी विभागीय साजिश के अंदेशे से अवगत करा दिया है।