संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्बा और आस पास के क्षेत्रों में दो दिन से रुक रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश से लोगों को जहाँ गर्मी से राहत मिली है वहीं गली मोहल्लों में नालियां चॉक होने के चलते बारिश का पानी कई मोहल्लों में लोगों के घरों में भर गया जिसके चलते काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

गलियों के जलमग्न होने से नगरपालिका की व्यवस्थाओं की पोल खुल गयी।नगरपालिका द्वारा बारिश से पहले नालों की सफाई न करा पाने के चलते कस्बा की अधिकांश गालियां तालाब में तब्दील हो गयीं।
कस्बा के महिला अस्पताल,थाना परिसर, जूनियर हाईस्कूल परिसर में पानी भरने से तालाब में तब्दील नजर आए।वहीं दो दिनों की बारिश से खेत तालाब बन गए जिसके चलते किसानों को फसलों में नुकसान की चिंता सताने लगी है।जोजली पुरा के किसान राजवीर सिंह,पहाड़पुरा के कलियान सिंह, फरेरा के बिजेंद्र,जरार के दामोदर ने बारिश से खेतों के जलमग्न होने पर फसलों में नुकसान की आशंका जतायी है।वहीं बोई जाने वाली फसलों के लिए यह बारिश फायदेमंद है।