सुशील चंद्रा : पिनाहट थाना मनसुखपुरा के गांव करकोली बरी निवासी महिला अपनी फसल की आवारा गौवंश से रखवाली कर रही थी इस दौरान पडोसी खेत के दबंगो ने महिला के साथ मारपीट कर दी।
मारपीट से महिला घायल हो गयी।महिला की शिकायत पर थाने मे मुकदमा दर्ज किया गया है।बता दें कि कैलादेवी पत्नी नत्थीलाल बुधवार रात करीब एक बजे अपने गेंहूँ की फसल की रखवाली कर रही थी उसने गौवंश की आहट पर टॉर्च जलाकर खेत मे देखा तो उसकी रोशनी पडोसी खेत स्वामी धर्मवीर के मुँह पर पड गयी जिस पर दोनो मे विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ा कि दबंग ने महिला को बेरहमी से पीट दिया जिससे महिला घायल हो गयी।
वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने महिला को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया।पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर दबंग धर्मवीर के खिलाफ थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है।