Agra News: परिषदीय शिक्षक नौनिहालों को कर रहे हैं शिक्षा के अधिकार से वंचित

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए सरकार नित नए प्रयास कर रही है। तरह-तरह की सहायक सामग्री विद्यालयों को प्रदान की जा रही है जिससे शिक्षा की गुणवत्ता का विकास हो सके वही शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षक शिक्षिकाएं अपने कर्तव्यों से मुंह मोड़ते नजर आ रहे हैं।
तहसील बाह के विद्यालयों में अक्सर ताले लटके होने की खबरें सोशल मीडिया और मीडिया पर वायरल हो रही हैं बावजूद इसके अधिकारियों की मिलीभगत के चलते इन पर कार्यवाही नहीं होने से इनके हौसले बुलंद हैं और बेचारे नौनिहालों को इनकी लापरवाही का खामियाजा अपनी गिरते शैक्षिक स्तर से चुकाना पड़ रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह दस बजे प्राथमिक विद्यालय रैंका में केवल एक शिक्षामित्र मौजूद थीं बाकी शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यालय से नदारद थे और विद्यालय में एक भी विद्यार्थी मौजूद नहीं था।
विद्यालय परिसर में लंबी लंबी घास और झाड़ियां खड़ी हुई थी और कमरे में लकड़ियां भरी हुईं थीं।वही शौचालय में गंदगी के अंबार लगे हुए थे मानो महीनों से इनकी सफाई ही न हुई हो। शिक्षामित्र से अन्य शिक्षकों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने जानकारी न होने की बात कही वही गावँ के ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय की स्थिति अत्यंत दयनीय थी विद्यालय के गेट पर ताला लटका हुआ था और ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय यदा-कदा ही खुलता है।वही दोपहर 12 बजे के बाद प्राथमिक विद्यालय रैंका में भी ताला पड़ा हुआ था।
कहीं ना कहीं शिक्षा की दुर्दशा के लिए विभागीय अधिकारी भी जिम्मेदार हैं जो कि कागजों में ही अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर शिक्षकों की दबंगई को बढ़ावा दे रहे हैं।वहीं ग्रामीणों ने नौनिहालों के भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त की है।