
संवाददाता प्रताप सिंह आजाद । थाना मलपुरा की गांव धनौल मैं दुकान बंद कर घर जा रहे ताऊ और भतीजे पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। मिली जानकारी के अनुसार ताऊ और भतीजा गोली लगने से घायल हुए हैं। ताऊ के पेट में गोली लगी है जबकि भतीजे के सीधे हाथ में गोली लगी है। परिजनों ने पड़ोसियों पर गोली मारकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना की पूरी जानकारी के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है।
पुलिस का मानना है कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है। पुलिस ने घायलों को नामनेर स्थित यस यस हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। घर आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है ।