Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह

संवाददाता मुस्कान सिंह आजाद

श्री धर्मस्थल मंजूनाथेश्वर एजूकेशन ट्रस्ट एवं केनरा बैंक द्वारा प्रवर्तित रूडसेट संस्थान, आगरा-टूण्डला रोड, कल्पना होटल के पीछे, आगरा में आज 45 दिवसीय कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह मुख्य अतिथि श्री प्रताप सिंह आजाद, प्रबन्ध सम्पादक जनवाद टाइम्स, आगरा और विशिष्ठ अतिथि श्री सन्तोष कुशवाह वरिष्ठ प्रबन्धक, केनरा बैंक, एत्मादपुर, आगरा द्वारा किया गया।

Agra News: Closing ceremony of computer hardware and networking training program

इस अवसर पर श्री आजाद जी ने प्रतिभागियों को स्वरोजागर के प्रति लगाव की भूरी-२ प्रसंसा की एवं कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि आज का युवा स्वरोजगार हेतु अपनी रूचि दिखा रहा है। श्री आजाद जी ने कहा कि मेहनत के साथ-साथ ईमानदारी से कार्य करना भी आवश्यक है क्योंकि अपने ग्राहक का बेस बनाने में ईमानदारी और मेहनत दोनों की मुख्य भूमिका होती है। विशिष्ठ अतिथि श्री कुशवाह जी ने प्रतिभागियों को उनके स्वरोजगार हेतु केनरा बैंक की तरफ से हर सम्भव मदद करने की बात कही और कहा कि सभी प्रतिभागी कड़ी मेहनत करें ताकि वह अपने दम पर अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल हो सकें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और इस अवसर पर मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि जी ने संस्थान के स्वरोजगार हेतु बेहतर प्रयास की सराहना की और कहा रूडसेट संस्थान का रोल आज के युग में अहम है।

Agra News: Closing ceremony of computer hardware and networking training program

संस्थान के निदेशक श्री अवनीश कुमार ने मुख्य अतिथि के आगमन पर स्वागत किया। वरिष्ठ संकाय सदस्य श्री बी एम पाण्डेय ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आगरा जिले के 22 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण का लाभ लिया और बताया कि संस्थान द्वारा आगामी माह में इलेक्ट्रिक मोटर वाइडिंग, कम्प्यूटर टैली, और फोटोग्रफी वीडियोग्राफी एवं इन्टर मरम्मत प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान में आकर कभी भी अपना नामांकन करा सकते हैं। संस्थान के वरिष्ठ संकाय सदस्य श्री गुरूदेव पचौरी ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स