Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: पैत्रिक संपत्ति के विवाद में भिड़े सगे भाई

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैतपुर गांव में शनिवार सुबह दो सगे भाइयों में पैतृक संपत्ति को लेकर झगड़ा हो गया।विवाद बढ़ने पर दोनों में मारपीट हो गयी।सूचना पर पहुँची पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आयी जहाँ से दोनों को शांति भंग में चालान कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह कचौरा रोड जैतपुर कलां निवासी रवि कुमार के पुत्र पप्पू उम्र करीब 32 वर्ष और बबलू उम्र करीब 30 वर्ष में पैतृक संपत्ति के बटवारे को लेकर झगड़ा हो गया। झगडे की सूचना पर पहुंची जैतपुर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी जहां से दोनों को 151/107/116 में शांतिभंग में चालान कर जेल भेज दिया गया।