Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News  मुक्केबाजों ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीत की दर्ज

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के अंतर्गत यू०पी० बॉक्सिंग एसोसियेशन के तत्वाधान में फर्स्ट एलाइट मेन्स यू०पी० स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023- 24 दिनांक 17 नवंबर से 19 नवंबर तक बोस्टन पब्लिक स्कूल में आयोजित की जा रही हैं जिसमें पहले दिन का पहला मुकाबला 46-48 भार वर्ग की प्रयागराज के शिवम और गौतम बुद्ध नगर के रवि के बीच हुआ जिसमें रवि ने ताबड़तोड़ मुक्को से प्रहार कर अपना मुकाबला जीता , दूसरा मुकाबला 51-54 भार वर्ग गाजीपुर के हरिओम और आगरा के ऋषभ के बीच हुआ जिसको ऋषभ ने भारी अंतर से जीता , 54-57 भार वर्ग में आगरा के राष्ट्रीय पदक धारी मुक्केबाज मनीष राठौर ने बहुत ही आसान तरीके से अपने प्रतिद्वंदी गौतमबुद्ध नगर निवासी उत्कर्ष चौधरी को हराया।Agra News Boxers register victory in boxing championship

मुख्य अतिथि के रूप में सोनवीर सिंह जी रहे साथ में यूपी बॉक्सिंग एसोसियेशन के महासचिव प्रमोद कुमार जी , उपाध्यक्ष अश्वनी दीक्षित, सतीश सहरावत, सन्तोष छेत्री संयुक्त सचिव , डॉ रोहित पांडे कोषाध्यक्ष विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे सभी अतिथियों का स्वागत बोस्टन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन पृथ्वीराज सिंह चाहर ने किया आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ऑर्गनाइजर सन्तोष चक ने किया ।

Agra News Boxers register victory in boxing championship

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स