संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: स्वास्थ्य केंद्र में बरसात का पानी भरने पर डूबने की स्थित मे पहुच जाने वाले स्वास्थ्य केंद्र बसई अरेला की समस्या को लेकर शनिवार को भाजपा जिला मंत्री लालसिह परिहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट के अधीक्षक डाक्टर विजय कुमार से मिले और लिखित शिकायत देकर समस्या के जल्द समाधान कराने को कहा। भाजपा नेता ने कहा कि बसई अरेला स्वास्थ्य केन्द्र पर जलभराव की बडी समस्या है।

बरसात के पानी का निकास न होने के कारण स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे पानी भर जाने के कारण यहां स्वास्थ्य कर्मियो को व मरीजो को आने जाने मे भारी परेशानी होती है।खासकर ग्रामीण क्षेत्र में होने के चलते इस स्वास्थ्य केन्द्र पर डिलीवरी के अधिकांश मामले आते है।जिनको पानी भर जाने पर भारी परेशानी का सामना करना पडता है।वही सीएससी प्रभारी डाक्टर विजय कुमार ने बताया कि मामले से उच्चाधिकारियो को अवगत कराया जा चुका है। उच्च अधिकारियों द्वारा जल्द समस्या का समाधान कराने की बात कही है।