आगरा न्यूज : दानपात्र पाठशाला के बच्चो संग केक काटकर मनाया जन्मदिन

संवादाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा: गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर मथुरा संस्था दानपात्र के युवा सदस्यों ने आगरा की दानपात्र पाठशाला में जा कर बच्चो संग केक काटकर व डोनेशन ड्राइव करके मनाया अपने जन्मदिन को औरों के लिए खास,फाउंडेशन सदस्य शुभम बंसल ने बताया उनके संस्था के सदस्य सभी शुभ अवसरों को अनाथालय व गरीब बच्चों के साथ मनाते हैं ताकि समाज में सामजिक व आर्थिक भेदभाव को समाप्त किया जा सके व बच्चों में खुशी के कुछ पल बांट सके। संस्था हमेशा इसके लिए प्रयासरत रहेगी।
समाजिक संस्था दानपात्र के द्वारा आगरा ताजगंज श्याम लाल मार्ग गंगा मंदिर परिसर में मंगलवार को गंगा दशहरा पर आगरा दानपात्र पाठशाला के बच्चो के बीच भाषण एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ: पाठशाला प्रबंधक अर्जुन राठौर ने धर्मपत्नी व पाठशाला के बच्चो के साथ हवन कर लड्डू गोपाल जी की पुजा अर्चना कर किया गया।
तत्पश्चात फाउंडेशन सदस्य शुभम बंसल ने मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही श्रीमती वर्षा कपूर का दुपट्टा उड़ाकर उनका नए सदस्य के रूप में स्वागत कर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि श्रीमती वर्षा कपूर ने बच्चो को माँ सरस्वती जी की स्तुति के साथ विभिन्न तरह की रोचक गतिविधियां भी सिखाई। साथ ही आगरा दानपात्र पाठशाला की सदस्य श्रीमती मोहिनी, श्रीमती अनुजा, लक्की, सन्नी सहित अन्य सदस्यों को दुपट्टा उड़ाकर उन्हें इस सेवा कार्य मे अपना योगदान देने के लिए सम्मानित किया।
इसके अतिरिक्त मथुरा संस्था के सदस्यों द्वारा पाठशाला के बच्चो के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया गया साथ ही पाठशाला के 60 बच्चो को किताब, कॉपी, पेन, पेन्सिल, आदि जरूरत की स्टेशनरी का सामान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में पधारे अतिथियों ने संस्था दानपात्र की सराहना की। साथ ही अपना उत्साहवर्धन प्रदान करते हुए सभी को संस्था के जुड़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के तत्पश्चात फाउंडेशन सदस्य शुभम बंसल ने आगरा के एक्टिव वॉलिंटियर्स अर्जुन राठौर का संस्था के प्रति कर्मठता एवं लगनशीलता की सराहना करते हुए उनका दुप्पटा उड़ाकर व उपहार प्रदान कर सम्मानित किया।