Breaking Newsअध्यात्मआगराउतरप्रदेश

Agra News : श्रीश्याम लाड़ला परिवार सेवा समिति के सानिध्य में भागवत कथा का आयोजन हुआ शुरू 

ब्यूरो संवाददाता

आगरा : बैंड बाजो की धुन पर झांकियों संग निकली कलश यात्रा। महिलाएं सिर पर कलश लिए मंगल गीत गाती हुई चल रहीं थी। श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व निकाली गई कलश यात्रा से वातावरण भक्तिमय हो गया।

Agra News: Bhagwat Katha organized under the auspices of Shri Shyam Ladla Parivar Seva Samiti
Agra News: Bhagwat Katha organized under the auspices of Shri Shyam Ladla Parivar Seva Samiti

श्रीश्याम लाड़ला परिवार सेवा समिति की ओर से कचहरी घाट स्थित बाबा सर्वेश्वनाथ मंदिर से सिर पर 201 कलश लिए पीले और लाल साड़ी पहन महिलाओं ने बेहद उत्साह के साथ कलश यात्रा में भाग लिया। नाचते गाते भक्तों संग कलश यात्रा कस्तूरी गेट, छत्ता बाजार, दरेसी बाजार, पीपल मंडी, काला महल होते हुए कथा स्थल कस्तूरी देवी जैन धर्मशाला पर पहुंची। कलश यात्रा को मार्ग में देखने व स्वागत करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। बग्घी पर विराजमान व्यास पीठासीन आचार्य रामबाबू त्रिपाठी आशीर्वाद देते चल रहे थे।

कथा के प्रथम दिन कथावाचक आचार्य रामबाबू त्रिपाठी के मुखारविंद से कथा स्थल पर महात्म्य कथा, धुंधकारी की कथा और कथा सुनने के नियमो के बारे में बताया। श्रीमद् भागवत कथा का संक्षेप में श्रोताओं को सार बताते हुए कहा कि भागवत का श्रवण करने वाला कोई भी दुखी नहीं होता है। भगवान शिव ने शुकदेव बनकर सारे संसार को भागवत सुनाई है। कथा के मुख्य यजमान अनिल खण्डेलवाल और सुनीता खण्डेलवाल है। इस अवसर पर अध्यक्ष नीरज गुप्ता, हर्ष दत्त शर्मा, नीतू शर्मा, टीशा खण्डेलवाल, अनीता गुप्ता, ममता त्रिपाठी, मिथलेश गोला,
चारु खण्डेलवाल, प्रान्शू अग्रवाल, शुभम गोयल, विष्णु खण्डेलवाल, विनय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: