Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: बाह के युवक की सिरसागंज में हत्या, नाले में पडा मिला शव

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: फिरोजाबाद जिला कारागार में निरूद्ध अपने बेटे हरिओम से मिलाई करने गये चित्राहाट के सूरज नगर गांव निवासी 56 वर्षीय सुभाष यादव का शव सिरसागंज के नगला भगवंत और सराय शेख गांव के बीच नाले में पडा मिला। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। वहीं मृतक की मौत से गावँ में मातम पसर गया है।

 

बता दें कि सूरज नगर के सुभाष यादव की बहन की ससुराल नगला खंगर के चंद्रहंस की मढैया गांव में है। कुछ महीने पहले सुभाष यादव के भांजे ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। हत्या की वारदात के वक्त उनका बेटा हरिओम भी वहीं था। हत्या के मामले में भांजा और बेटा फिरोजाबाद जिला कारागार में निरूद्ध है। परिजनों के मुताबिक सुभाष यादव बेटे और भांजे से मिलने के लिए सोमवार को घर से गये थे।

 

Agra News: बाह के युवक की सिरसागंज में हत्या, नाले में पडा मिला शव

मृतक फ़ाइल फोटो

मंगलवार को सुबह सिरसागंज के नगला भगवंत और सराय शेख गांव के बीच नाले में उनका शव पडा मिला। गर्दन पर धारदार हथियार से काटे जाने के निशान थे। पास में ही छुरी पडी थी। मौके पर एसपी देहात डॉ अखिलेश नारायन पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। डाग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम से छानबीन कराई। मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स