Agra News: बाह पुलिस ने मामूली विवाद में शांति भंग करने को लेकर तीन लोगों को भेजा जेल
संवाददाता सुशील चंद्रा
थाना बाह पुलिस ने अलग अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार जसराम पुत्र दाताराम उम्र 40 वर्ष निवासी मढेपुरा का अपने भाई राजू पुत्र दाताराम से जमीन के बटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा है जिसमें आज दाताराम ने अपने भाई राजू की मारपीट कर दी।राजू ने थाना बाह में दाताराम के खिलाफ मारपीट किये जाने का मामला दर्ज कराया जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने दाताराम को गिरफ्तार कर शांतिभंग करने के मामले में जेल भेज दिया।
वहीं दूसरे मामले में वीरू पुत्र महेश चंद्र उम्र 26 वर्ष निवासी बलाई पुरा और अनिल पुत्र बिहारी लाल उम्र 22 वर्ष निवासी पार्वती पुरा जरार का रुपयों को लेकर विवाद हो गया
विवाद बढ़ने पर दोनों आपस मे भिड़ गए सूचना पर पहुँची पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आयी जहाँ वीरू और अनिल दोनों को शांतिभंग करने के आरोप में थाना पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया।