Agra News: बाह विधायक पक्षालिका सिंह ने लिया राशन वितरण केंद्र का जायजा

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: बाह विधायक पक्षालिका सिंह ने सोमवार को दोपहर क्षेत्र का दौरा किया इस दौरान उन्होंने राशन वितरण की दुकानों पर पहुँच कर राशन वितरण की जानकारी ली साथ ही ग्रामीणों से भी बात की।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बाह विधायक पक्षालिका सिंह क़्वारी और डगरूपुरा के राशन वितरण केंद्र पर पहुँची जहाँ उन्होंने महामारी के कारण सरकार द्वारा दिये जा रहे निःशुल्क राशन वितरण का जायजा लिया।
कार्डधारकों से जानकारी लेती विधायक पक्षालिका सिंह
साथ ही उपस्थित लोगों से भी कोटेदारों दिए जा रहे राशन के बारे में जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सरकार द्वारा दो माह के लिए सभी कार्डधारकों को निःशुल्क राशन दिया जा रहा है जिसमें प्रति यूनिट तीन किलो गेंहूँ व दो किलो चावल शामिल हैं।विधायक पक्षालिका सिंह ने कहा कि राशन वितरण के दौरान किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या जैसे राशन न मिल पाना,प्रति यूनिट पाँच किलो की जगह कम राशन दिए जाना या अन्य कोई भी समस्या आती है तो वह उपजिलाधिकारी बाह या सप्लाई इंस्पेक्टर को अवश्य बताएं जिससे
उनकी समस्या का निराकरण कराया जा सके।उन्होंने लोगों से इस महामारी से बचने के लिए सरकार की गाइड लाइन का पालन करने और अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाने की भी अपील की।इस दौरान उपजिलाधिकारी अब्दुल बासित, सप्लाई इंस्पेक्टर, मराठा सिंह,अनुज भदौरिया, के के शर्मा, सुशील भदौरिया,सनी भदौरिया आदि उपस्थित रहे।