संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: लंबे समय से विद्यालय खुलने का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए सोमवार का दिन खुशी देने वाला रहा।सोमवार से प्रदेश में सभी माध्यमिक विद्यालय शासन की गाइडलाइंस के तहत शिक्षण कार्य के लिए खोल दिये गए।
विद्यालय खुलने पर पहली बार विद्यालय पहुँचे बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।बच्चे अपने साथियों से मिलने को बेताब दिखे।
गाइडलाइंस के मुताबिक माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नौ से बारह तक के विद्यार्थियों का शिक्षण कार्य किया जाएगा जिसमें बच्चों को दो पालियों में आना होगा दोनों पालियों में 50-50 प्रतिशत बच्चे बुलाए जाएंगे। पहली पारी सुबह 8 बजे से साढ़े 12 बजे तक जबकि दूसरी पारी दोपहर 1 बजे से साढ़े 4 बजे तक रहेगी। भदावर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अभिलाख शर्मा ने बताया कि विद्यालय में विधिवत शिक्षण कार्य आरंभ हो गया है।
विद्यार्थियों के प्रवेश चालू हैं।शिक्षण कार्य दो पालियों में चल रहा है जिसमें पहली पाली में 50 प्रतिशत विद्यार्थियों के साथ सुबह आठ बजे से साढ़े बारह बजे तक तथा 50 प्रतिशत विद्यार्थियों के साथ दोपहर डेढ़ बजे से साढ़े चार बजे तक शिक्षण कार्य किया जा रहा है।विद्यार्थियों की प्रवेश के समय सेनेटाइजेशन व थर्मल स्क्रीनिंग करायी जा रही है।शिक्षण कार्य शासन के दिशा निर्देश के अनुसार कराया जा रहा है।साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।