संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक स्कूल से घर लौट रही छात्रा से छेड़खानी करने के मामले मे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बसई अरेला क्षेत्र के एक इण्टर कालेज से शनिवार दोपहर करीब दो बजे घर लौट रही एक छात्रा के साथ बाइक सबार युवक लवकुश निवासी बसई अरेला ने छेड़खानी कर जबरदस्ती करने की कोशिश की।
छात्रा ने स्कूल प्रबंधन को घटना की जानकारी दी। स्कूल प्रबंधक की सूचना पर पहुची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।वही छात्रा के स्वजन की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ धारा 354,पास्को एक्ट मे मुकदमा दर्ज किया गया।थाना इंचार्ज बसई अरेला अमरदीप शर्मा ने बताया कि आरोपित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
