आगरा

आगरा न्यूज। युवा अलवी वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष का चुनाव के साथ कोर कमेटी का विस्तार किया गया

जनवाद टाइम्स न्यूरो आगरा

आगरा – युवा अलवी समाज आगरा की कोर कमेटी की बैठक भाई राज मोहम्मद अलवी (राज इलैक्ट्रिकल्स)100 फुटा रोड टेडी बगिया आगरा पर की ग‌ई। जिसकी अध्यक्षता जनाब इस्ताक अलवी साहब ने की। कोर कमेटी की मीटिंग में सोसायटी के नाम व रजिस्ट्रेशन व पदाधिकारियों का चयन किया गया। व साथ ही मीटिंग मे सोसायटी के नाम युवा अलवी समाज आगरा के नाम में थोडा बदलाव करते हुए। युवा अलवी वेलफेयर सोसाइटी का नाम फाइनल किया गया। व मीटिंग मे सर्वसम्मति से इस्लाम नगर टेडी बगिया आगरा निवासी इस्ताक अलवी साहब को सोसायटी का प्रबंधक व शिव नगर राधे वाली गली जगनेर रोड आगरा निवासी अब्दुल कदीर अलवी को अध्यक्ष चुना गया। व कोर कमेटी के सभी हजरात को जिम्मेदारी दी ग‌ई।साथ ही मीटिंग में वर्तमान में समाज की दशा व दिशा पर चर्चा की ग‍ई। कोर कमेटी की मीटिंग में इन लोगों को जिम्मेदारी दी ग‌ई।

 

हाजी रमजान अली (सरपरस्त), अब्दुल निसार अलवी (सहप्रबंधक), राजमोहम्मद अलवी (उपाध्यक्ष) डा. बी. डी. खान अलवी (कोषाध्यक्ष), सद्दाम अलवी ( प्रवक्ता), रहमान अली (मीडिया प्रभारी), गुलशेर अलवी (सह कोषाध्यक्ष), गफ्फार अलवी (प्रचार मंत्री), गुलजार अलवी (संगठन मंत्री), हारून अलवी (सोशल मीडिया प्रभारी), शहजाद खान अलवी (उपाध्यक्ष), अंसार अहमद (सोशल मीडिया प्रभारी व प्रचार मंत्री), मोहम्मद आरिफ अलवी (प्रचार मंत्री), मोहम्मद शफीक अलवी (संगठन मंत्री), शमशेर अलवी मुल्लाजी (संगठन मंत्री), बबलू अलवी (प्रचार मंत्री), खुशहाल अलवी(कार्यकारिणी सदस्य), शाहिद हुसैन अलवी (कार्यकारिणी सदस्य), शमशेर अल्वी उर्फ भोला भाई (प्रचार मंत्री)आदि लोगों को चुना गया व साथ ही कुछ अन्य लोगों को भी सोसायटी मे जिम्मेदारी देकर सोसायटी का विस्तार किया। मीटिंग में सभी लोगों ने अपनी अपनी जिम्मेदारी पाकर सोसायटी के लिए तन मन धन व पूर्ण निष्ठा से काम करने की बात कही।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स