Agra News: बम बम भोले के जयघोष से गूंजा बटेश्वर
लाखों श्रद्धालुओं ने यमुना में लगाई आस्था की डुबकी

बाह: प्रसिद्ध तीर्थ धाम बटेश्वर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। शुक्रवार दोपहर बाद से ही ब्रह्मलाल जी महाराज का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ियों सहित श्रध्दालुओं की लाइन लगने लगी जो शनिवार शाम तक जारी थी।
आगरा, फिरोजाबाद, एटा, मथुरा, इटावा,मैनपुरी, धौलपुर, मुरैना आदि जिलों से श्रद्धालु ब्रह्मलाल जी महाराज के दर्शन व रुद्राभिषेक करने के लिए पहुंचे। ब्रह्मलाल जी महाराज का रुद्राभिषेक करने के लिए शिकोहाबाद निवासी 30 वर्षीय दिव्यांग अवनीश भी सोरों से कावंड लेकर बटेश्वर पहुँचे।
श्रध्दालुओं की भीड़ से सारे दिन जाम के हालात रहे। भारी वाहनों को खांद पर ही बेरियर बनाकर रोक दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की व्यवस्था चाक-चौबंद रही। मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करने के साथ ही सादा कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात रहे। घाटों पर पीएसी व पुलिस के गोताखोर मुस्तैद रहे।
ब्रह्मलाल जी के दर्शन करते वक्त कई श्रद्धालु मंदिर में कांच लगने से जख्मी हो गए। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए कमिश्नरेट आगरा प्रीतेन्द्र सिंह, एडिशनल एसपी सोमेंद्र मीणा पहुंचे। भीड़ के दबाव के चलते हैं कई बच्चे अपनों से बिछड़ गए जिन्हें पुलिसकर्मियों ने उनके परिजनों से मिलाया।