आखिर आलापुर की जनता विकास से कोसों हैं दूर पूरे क्षेत्र की टूटी फूटी सड़कें बयां कर रही हैं अपनी दास्तां।
संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे आखिर क्यों है विकास से कोसों दूर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मस्थली गोरखपुर जिले से सटा विधानसभा आलापुर क्यों आंसू बहा रहा है विकास के लिए उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती कार्यकाल में यह जिला विकास में हर जिलों से आगे चल रहा था यहां की हर सड़कें चमचमाती नजर आ रही थी जब उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री की कमान योगी आदित्यनाथ ने संभाला यहां की जनता ने खुशियां इजहार करना शुरू कर दिया था अब पूर्वांचल के योगी जी के कर्मस्थली गोरखपुर से सटे जिला होने के नाते अंबेडकर नगर जिले को भी पूर्ण लाभ मिलेगा और मुख्यमंत्री योगी जी ने यह भी ऐलान किया था क्षेत्र की कोई सड़कें टूटी फूटी नहीं रहेंगी लेकिन आज इसका सीधे उल्टा ही हो रहा है खलीलाबाद से आने वाली सड़क घाघरा नदी पुल के इधर बिडहर घाट से लेकर माडरमऊ से नरियाव बावली चौक तक सड़क की ऐसी 3 वर्षों से हालत हो गई है कहीं-कहीं सड़कों पर 3 फुट के गड्ढे बन गए हैं इस बरसात के महीने में पानी भरा होने के कारण अक्सर लोगों के वाहन फंसे रहते हैं इसके अलावा अधिकांश सड़कें क्षेत्र की जर्जर हालत में हो गई हैं यहां बरसात के हालत में पैदल चलना दूभर हो जाता है नरियाव बावली चौक से बिरहर घाट सड़क की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है जो सड़क संत कबीर नगर अंबेडकर नगर जौनपुर आजमगढ़ को जोड़ती है यहां की मुख्य बाजार खलीलाबाद होने की वजह से ज्यादातर व्यवसाय इसी सड़क से आते जाते हैं विधानसभा चुनाव करीब आने को है आखिर योगी जी का ख्याल इस अंबेडकरनगर के आलापुर विधानसभा की तरफ कब पड़ेगा यहां की जनता को अभी भी विश्वास है योगी जी की कर्मस्थली गोरखपुर होने के नाते सटा विधानसभा आलापुर की तरफ पड़ेगा और इस क्षेत्र की खराब पड़ी सड़कें बनेगी आलापुर विधानसभा की मुख्य बाजार जहांगीरगंज विकास से कोसों दूर है जबकि आलापुर की विधायक अनीता कमल जी भी इसी जहांगीर गंज बाजार में रहती हैं इसी भाजपा शासनकाल में जहांगीर गंज बाजार टाउन एरिया घोषित हो चुका है पर टाउन एरिया की कोई सुविधा अभी यहां उपलब्ध नहीं है।