Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: मिशन शक्ति फेस-3 के अन्तर्गत गोष्ठी/प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

संवाददाता: मनीष गुप्ता

मेरठ शहर मे आज 20 अगस्त को पुलिस लाईन्स स्थित बहुउद्देशीय हॉल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशन में मिशन शक्ति फेस-3 के अन्तर्गत गोष्ठी/प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी महिला थाना रूपाली रॉय, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, प्रभारी निरीक्षक ए.एच.टी.यू, प्रभारी वूमेन पावर लाईन-1090/डायल-112, प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र, प्रभारी एण्टी रोमियों, प्रभारी आशा ज्योति केन्द्र ने प्रतिभाग किया गया है। महिलाएं एवं बाल कल्याण अधिकारी , अभियोजन अधिकारी, 1098 हेल्पलाइन प्रभारी तथा विधि प्रोबेशन अधिकारी द्वारा थानों से आयीं महिला बीट पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। महिला पुलिस कर्मियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए उनके कार्याओं व प्रदत्त कार्यों के विषय में ब्रीफ किया गया ।

Meerut News: Seminar/training workshop was organized under Mission Shakti Phase-3.

साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयन्ती को पुलिस लाइन्स, मेरठ में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया । सद्भावना दिवस मनाने का विचार सभी धर्म, भाषा, क्षेत्र के लोगों के मध्य राष्ट्रीय एकीकरण/साम्प्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देना है । सद्भावना दिवस मनाये जाने का उद्देश्य है कि लोगों में हिंसा की प्रवृत्ति दूर हो और दया-भाव का विकास हो, पुलिस लाईन उपस्थिति समस्त कर्मचारीगण एंव रिक्रुट आरक्षी को शपथ दिलाई गयी है। मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि मै जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूँगा । मैं पुनः प्रतिज्ञा करता हूँ कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाउंगा।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स